सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में, विश्व आपातकालीन चिकित्सा दिवस के अवसर पर ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “प्राउड टू प्रोवाइड योर इमर्जेंसी केयर” के अनुरूप आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य भोपाल शहर के लगभग 50 रैपिडो कैप्टेन्स (रेंटल बाइक राइडर्स) को प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) की जीवन रक्षक तकनीकों से लैस करना था।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक सत्रों के माध्यम से आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इंटरएक्टिव डेमो एवं अभ्यास सत्रों ने रैपिडो कैप्टेन्स को सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य आपात स्थितियों में आवश्यक प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभागाध्यक्ष युनुस के देख-रेख में किया गया, जबकि प्रशिक्षण का संचालन विभाग के चिकित्सक भूपेश्वरी पटेल, रश्मि वर्मा एवं अन्य विशेषज्ञों ने किया।
इस अवसर पर प्रो. अजय सिंह ने कहा, “आपातकालीन चिकित्सा केवल अस्पतालों तक सीमित नहीं रहती। रैपिडो कैप्टेन्स जैसे आम नागरिक जो सड़क पर अधिक समय व्यतीत करते हैं, वे जीवन रक्षक सहायता प्रदान कर सकते हैं। इस पहल के माध्यम से हमने एक सक्षम और ज़िम्मेदार नागरिक समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। एम्स भोपाल को इस प्रकार की सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर गर्व है।”

#एम्स_भोपाल #रैपिडो_कैप्टेन्स #आपातकालीन_चिकित्सा #स्वास्थ्य_जागरूकता #सड़क_सुरक्षा #प्राथमिक_उपचार #विश्व_आपातकालीन_चिकित्सा_दिवस