सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रो. सिंह ने मंत्री महोदय को एम्स भोपाल में रोगी देखभाल, स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे शोध कार्यों से संबंधित विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
निदेशक सिंह ने संस्थान में किए जा रहे ढांचागत सुधार, नए नैदानिक और चिकित्सा सेवाओं और मुख्य शोध क्षेत्रों जैसे ऑन्कोलॉजी, हृदय रोग और संक्रामक रोगों में हो रहे अनुसंधान की प्रगति के बारे में बताया। निदेशक सिंह ने मंत्री महोदय को एम्स भोपाल के दौरे का आमंत्रण भी दिया, जिसे निदेशक प्रतापराव जाधव ने सहर्ष स्वीकार किया और एम्स भोपाल के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
निदेशक प्रतापराव जाधव ने एम्स भोपाल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “एम्स भोपाल का स्वास्थ्य सेवा और शोध में किया जा रहा योगदान प्रेरणादायक है। मुझे जल्द ही एम्स भोपाल का दौरा कर इन विकास कार्यों को करीब से देखने की खुशी होगी।”
इस अवसर पर निदेशक सिंह ने कहा, “हमें मंत्री प्रतापराव जाधव का समर्थन और प्रेरणा प्राप्त होने पर गर्व है। एम्स भोपाल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और शोध कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। मंत्री महोदय का दौरा हमारे लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा और हमें समाज की बेहतर सेवा करने के हमारे संकल्प को और मजबूती देगा।” एम्स भोपाल समाज की सेवा के लिए अपने प्रयासों को निरंतर बढ़ाने और अपने दायित्वों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प है।