सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश पल्मोनोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन (MPAP) के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में राज्यभर से 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार निदेशक अतुल गोयल और एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ निदेशक अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निदेशक गोयल ने कार्यशाला के आयोजकों निदेशक अल्केश खुराना एवं निदेशक अभिनव चौबे को बधाई दी तथा रोगियों के चयन में सावधानी और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विशेष बल दिया।


इस अवसर पर निदेशक अजय सिंह ने कहा, “इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों से न केवल हमारे चिकित्सकों की जानकारी और विशेषज्ञता में वृद्धि होती है, बल्कि यह रोगियों को भी बेहतर और सुरक्षित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एम्स भोपाल हमेशा से नवाचार और ज्ञानवर्धक गतिविधियों को प्रोत्साहित करता रहा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का स्वागत करेगा।” इस कार्यशाला में प्रदेश के प्रतिष्ठित पल्मोनोलॉजिस्ट्स रवि डोसी एवं अभिजीत खंडेलवाल (इंदौर), लोकेन्द्र दवे, पी. एन. अग्रवाल और निशांत श्रीवास्तव (भोपाल) ने विशेषज्ञ फैकल्टी के रूप में सहभागिता की। मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया गया। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा और भविष्य में और भी ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।

#एम्स_भोपाल #ब्रोंकोस्कोपी #चिकित्सा_कार्यशाला #स्वास्थ्य_शिक्षा #राज्य_स्तरीय_कार्यशाला