सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुर्वेद ओ.पी.डी. में स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल की शुरुआत वर्ष 2022 में पुष्य नक्षत्र के अवसर पर हुई थी, और तब से बच्चों के स्वास्थ्य एवं संपूर्ण विकास को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र के दिन आयुर्वेद ओपीडी में नियमित रूप से स्वर्ण प्राशन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 1 से 16 वर्ष की आयु के कुल 101 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से 66 बच्चे पहले भी स्वर्ण प्राशन करवा चुके थे, जबकि 35 बच्चों ने पहली बार पंजीकरण कराया। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. रंजना पांडे ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया तथा उनके अभिभावकों को स्वर्ण प्राशन के महत्व और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा, “स्वर्ण प्राशन संस्कार एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक प्रक्रिया है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है। एम्स भोपाल में इस पहल के माध्यम से हम बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत हैं। यह कार्यक्रम आयुष विभाग के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।” एम्स भोपाल का आयुष विभाग पिछले दो वर्षों से निःशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन कर रहा है।

#एम्सभोपाल #स्वर्णप्राशन #आयुषविभाग #बालस्वास्थ्य #आयुर्वेद #स्वास्थ्यसंवर्धन #AIIMSभोपाल