सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय व समानता के अग्रदूत डॉ. अंबेडकर को समर्पित यह पहल एम्स भोपाल के ब्लड बैंक में आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के जीवनरक्षक महत्व के प्रति जन जागरूकता फैलाना और डॉ. अंबेडकर की मानव सेवा एवं वंचितों के उत्थान की भावना को सम्मानपूर्वक स्मरण करना है।
इस अभियान का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक अजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. शशांक पुरवार (कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक), अरुण कोकने (प्रोफेसर एवं प्रमुख, सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग), संतोष वाकोडे (प्रमुख, फिजियोलॉजी विभाग), अविनाश ठाकरे, प्रशांत चावरे सहित संस्थान के संकाय सदस्य, छात्र, कर्मचारी, असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर भी उपस्थित रहे। चार दिनों तक चले इस रक्तदान अभियान में संकाय सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों एवं अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस भागीदारी ने एक स्वस्थ और समावेशी समाज के निर्माण हेतु सामूहिक प्रयास की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा— “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है मानवता की सेवा करना। रक्तदान एक ऐसा ही पुण्य कार्य है, जो अनगिनत जीवनों को बचाता है। इस शिविर के माध्यम से एम्स भोपाल डॉ. अंबेडकर की विरासत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है और समावेशी स्वास्थ्य सेवा व सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराता है।”
#एम्सभोपाल #अम्बेडकरजयंती #रक्तदानअभियान #सामाजिकसेवा #स्वास्थ्य