सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के कुल 38 पार्षदों का अहमदाबाद टूर पूरा हो गया है। वे स्वच्छ भारत मिशन की स्टडी के लिए दो दिन के गुजरात के अहमदाबाद टूर पर थे। गुरुवार को उन्होंने अहमदाबाद के कचरा स्टेशनों को भी देखा। शुक्रवार को वे वापस लौट आएंगे।

एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल ने बताया, अहमदाबाद स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट लोकल सेल्फ गर्वमेंट के अर्बन सेंटर फॉर एज्युकेशन एंड रिसर्च सेंटर में दो दिन तक ट्रेनिंग चली। जहां पर निगम के संविधान, अधिकार आदि के बारे में बताया गया। स्वच्छ मिशन क्या होता है, सर्वेक्षण कैसे होता है? के बारे में भी विस्तृत ट्रेनिंग दी गई।

कचरे का निपटान कैसे होता है, ये भी देखा
गुरुवार को सभी एमआईसी मेंबर, जोन अध्यक्ष और पार्षद अहमदाबाद के 3 कचरा स्टेशनों पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने सूखा-गीला कचरे का निपटान कैसे होता है, यह देखा।

ये पहुंचे टूर पर
पार्षदों की टीम में एमआईसी मेंबर बघेल, सुषमा बावीसा, आनंद अग्रवाल, पार्षद सुरेंद्र बाडिका, जितेंद्र सिंह राजपूत, बृजला सचाण समेत 38 पार्षद और स्वच्छता से जुड़े अधिकारी शामिल रहे।

इसलिए पहुंचे अहमदाबाद
एमआईसी मेंबर बघेल ने बताया कि अहमदाबाद महानगर निगम है। यहां 190 पार्षद है। भोपाल में एक रोज में एवरेज 800 टन कचरा निकलता है, जबकि अहमदाबाद में प्रतिदिन 4 हजार टन तक कचरा निकलता है। दो दिन तक यहां स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना।