सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा वृद्ध आश्रमों में क्षय रोग स्क्रीनिंग एवं असंचारी रोगों की जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गए। साल 2025 तक क्षय उन्मूलन हेतु, एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन अंतर्गत टीबी के लक्षण दिखने, पूर्व में टीबी होने अथवा टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
यशोदा वृद्ध आश्रम प्रियदर्शनी नगर, अपना घर वृद्ध आश्रम रोहित नगर, कमल बसंत वृद्ध आश्रम कोलार रोड, आनंद धामवृद्ध आश्रम शिवाजी नगर, अपना घर वृद्ध आश्रम इंद्रपुरी, आसरा वृद्ध आश्रम शाहजहानाबाद, न्यू प्रताप शिक्षा समिति अवधपुरी में आयोजित शिविरों में 287 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 227 लोगों की जांच हेतु सेंपलिंग की गई।
स्वास्थ्य शिविरों में टीबी स्क्रीनिंग के साथ-साथ उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की गई। मरीजों के नियमित फॉलोअप, दवाइयां एवं उपचार के लिए वृद्ध आश्रमों को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ टैग किया गया है। शिविरों में आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर वर्ष 2025 तक भारत से टीबी का उन्मूलन किया जाना है। एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन में हाईरिस्क पॉपुलेशन के स्वास्थ्य की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत वृद्ध आश्रमों से की गई है एवं अन्य हाईरिस्क ग्रुप्स के लिए भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

#स्वास्थ्य_शिविर #वृद्ध_आश्रम #एक्टिव_केस_फाइंडिंग