सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल संकुल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो रूपम गुप्ता , कुलसचिव मोहन सेन सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवम विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास के छात्रों ने योग के विभिन्न आसान एवम प्राणायाम किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति एवम कुलसचिव ने योग के महत्व को प्रतिपादित करते हुए दैनंदिन जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया।