सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन महाराज की 725 वी जयंती सहयोग संस्था में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन नेतृत्व मनाई गई सर्वप्रथम संत शिरोमणि सेन महाराज की तस्वीर पर माला अर्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस के बाद गरीब एवं असहाय जनों को भोजन कराया गया |
इस अवसर पर समाजसेवी महेश सेन शिक्षक ने संत शिरोमणि सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला कहा की भक्ति के साथ सत्य,अहिंसा एवं शांति के प्रतीक हमारे सेन समाज के आराध्य देव ईश्वर भक्ति,सद्भावना और अहिंसा से उनका संदेश लोगो का सदा मार्गदर्शन करता है इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश यादव नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इरशाद गौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक यादव, डां. सुब्हान गौरी, सादिक कुरेशी,विजय सिंह दांगी,विष्णु प्रसाद सेन,परमसुख सेन, प्रवीण सेन, रामगिरी गोस्वामी छुटई दादा,रवि शंकर सेन, राकेश सेन,ओम प्रकाश सेन,भूपेंद्र सेन, अप्पू सेन ,वरुण सेन सहित अनेक जन उपस्थित थे।