सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के लिए दिए जाने वाले नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत भोपाल के 5 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का प्रमाणीकरण हुआ है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा जारी प्रमाणीकरण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अरवलिया 95.63%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिंढोरा मिंढोरी 93.80%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर नलखेड़ा 86.08%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ललोई 85.98% और आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुठार 84.04% अंकों के साथ क्वालीफाई हुए हैं। इसके पूर्व फरवरी माह में ही भोपाल के 4 केंद्रों आयुष्मान आरोग्य मंदिर ईंटखेड़ी, सूरजपुरा, खजुरी सड़क और रायपुर को एनक्वास सार्टिफिकेट मिला था।
इन संस्थाओं का मार्च माह में मूल्यांकन हुआ था। मूल्यांकन में इन संस्थाओं के रिकॉर्ड्स की जांच की गई थी एवं मरीजों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई थी।
मूल्यांकन में सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उनकी क्षमता आकलन के लिए साक्षात्कार भी लिया गया। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत मुख्यतःसर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसे 8 क्षेत्रों को शामिल किया जाता है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के मूल्यांकन के लिए विभिन्न 07 सर्विस पैकेजेस की चेक लिस्ट निर्धारित की गई है। जिसमें गर्भावस्था एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल्यावस्था और किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, असंचारी रोग एवं संचारी रोग का उपचार एवं प्रबंधन, नवजात देखभाल सहित आउटरीच गतिविधियों एवं सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने स्वास्थ्य संस्थाओं को गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि ये प्रमाणीकरण हमें और अधिक बेहतर तरीके से काम करने की प्रेरणा देता है। क्वॉलिटी मानकों के अनुरूप हितग्राहियों को सेवाएं देना शासन की प्राथमिकता है।
#आयुष्मानआरोग्यमंदिर, #एनक्यूए, #नेशनलक्वालिटीएश्योरेंस, #सर्टिफिकेट, #स्वास्थ्य, #मध्यप्रदेश