सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ग्राम बोरना में पं. रामकुमार तिवारी की नवमी पुण्य स्मृति पर 21 अनाथ बेटियों का विवाह पूर्ण विधि-विधान से संपन्न कराया गया। तिवारी परिवार ने नवविवाहितों को सोने-चांदी के आभूषण, गृहस्थी का सामान, 51 बर्तन, गेहूं-चावल सहित विवाह प्रमाण पत्र देकर विदाई दी। इस वर्ष विवाहित बेटियों को 16-16 हजार के बांड और वस्त्र भी प्रदान किए गए।

शिवराज सिंह चौहान का संबोधन

पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और तिवारी परिवार की सराहना की। उन्होंने कहा कि 1990 में पहली बार विधायक रहते हुए उन्होंने बोरना में एक बेटी का विवाह कराया था, जिससे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रेरणा मिली।

सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन

कार्यक्रम में विधायक रमाकांत भार्गव और जनपद अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने समाजसेवा, शिक्षा और पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में राजेंद्र मालवीय ‘आलसी’, हरगोविंद परसाई, हरीश पांडे सहित कई कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का समापन

विक्रम तिवारी और उनकी पत्नी ने नवविवाहितों को विवाह प्रमाण पत्र सौंपकर विदाई दी और सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

#ग्राम_बोरना #अनाथ_बेटियाँ #विवाह #समाज_सेवा #शादी #समाजिक_कार्य