सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीबी उन्मूलन के लिए प्रारंभ किए गए एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत जिले की 19 स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के तहत 18 साल से अधिक उम्र के 6 विभिन्न श्रेणी के लोगों को बीसीजी का टीका लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के आह्वान पर वर्ष – 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए वयस्कों में बीसीजी वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। बच्चों में यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पहले से ही लगाई जा रही है। मॉडल स्टडीज के अनुसार टीबी वैक्सीनेशन से हर साल टीबी के प्रकरणों को 17 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। वयस्क टीबी वैक्सीनेशन के लिए 6 विभिन्न श्रेणी के लोगों को सम्मिलित किया गया है।

जिसमें ऐसे लोग जिन्हें पिछले 5 सालों में टीबी रही हो, रोगी परिजन जो टीबी रोगी के संपर्क में रहे हो, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, धूम्रपान करने वाला व्यक्ति, मधुमेह के मरीज, 18 से कम बीएमआई या कुपोषित व्यक्ति शामिल किए गए हैं। टीका लगवाने वालों को कोविन की तर्ज पर टीबी विन पोर्टल से टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीसीजी का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह वैक्सीन बच्चों को टीबी के गंभीर रूपों से बचाती है। वयस्कों में बीसीजी टीके की अतिरिक्त डोज उनकी रोक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर अगले 10 से 15 साल तक इस बीमारी से बचाव कर सकती है। मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा यह टीके लगाए जा रहे हैं। साथ ही जिले की 19 स्वास्थ्य संस्थानों में भी प्रतिदिन टीका लगवाने की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है।

इन स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिदिन लग रहे हैं बीसीजी के टीके

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हमीदिया अस्पताल,जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बैरागढ़, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय, इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, कस्तूरबा अस्पताल भेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद , सिविल डिस्पेंसरी आनंद नगर, सिविल डिस्पेंसरी कमला नगर, सिविल डिस्पेंसरी पंचशील , सिविल डिस्पेंसरी 1100 क्वार्टर,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलूआ कला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबी नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोका गार्डन,पीपल्स हॉस्पिटल शामिल हैं।