सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: प्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 17 अप्रैल की शाम 6 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसलिए जहां सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट व छिंदवाड़ा में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में तेजी ला रहे हैं। वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तीसरे चरण के नामांकन की तैयारियों में जुट गया है। 12 अप्रेल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में अब बैतूल लोकसभा सीट भी शामिल हो गई है जहां के बीएसपी कैंडिडेट की हार्ट अटैक से मौत होने पर यहां का चुनाव दूसरे चरण से हटाकर तीसरे चरण में शिफ्ट कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार तीसरे चरण में 9 लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। इसमें मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सहित बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिसूचना शुक्रवार को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल तक नाम वापस हो सकेंगे। तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा।