सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन 5 की फाइनल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रदेश भर के चयनित युवा साथियों ने अपनी प्रतिभा मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा बुलाए गए ज्यूरी के समक्ष दिखाई जिसके बाद जूरी ने प्रदेश भर से आए युवाओं में से पांच युवाओं को चयनित कर भविष्य मे युवा कांग्रेस के पटना में होने वाले राष्ट्रीय कंपटीशन के लिए चयनित किया।


आगे जानकारी देते हुए मीडिया चेयरमैन युवा कांग्रेस अभियान शुक्ला ने बताया कि प्रोग्राम को 3 श्रेणी में रखा गया था, जिसमें प्रथम श्रेणी में स्पीच, दूसरी श्रेणी में डिबेट और तृतीय श्रेणी में पब्लिक रैली के रूप मे प्रदेश भर से आए युवाओं ने अपना वक्तव्य रखा जिसके आधार पर जूरी मेंबरों ने 5 विनर चयनित किए हैं उसके बाद 10 योग्य नाम प्रदेश में प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति के लिए कुछ समय मे चयनित किए जाएंगे, बाकी युवाओं को उनके योग्यता अनुसार आने वाले समय पर जिला स्तर में प्रवक्ता बनने का काम किया जाएगा।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल फाइनल कार्यक्रम में जूरी के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, माखनलाल चतुर्वेदी के पूर्व वाइस चांसलर दीपक तिवारी, महिला प्रेस क्लब की अध्यक्ष दीप्ति चौरसिया उपस्थिति रही, एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी प्रवक्ता अभिनव बरोलिया भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश सह प्रभारी प्रियंका सारसर पटेल एवं यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम प्रभारी अर्जुन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

#युवा_कांग्रेस #यंगइंडियाकेबोल #राजनीति #प्रतियोगिता #फाइनल