सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : योगी सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर में लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय ‘दुधवा महोत्सव-25’ आयोजित कराने का निर्णय लिया है। यह उत्तर प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव होगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के अनुसार, महोत्सव में 2,000 से अधिक पर्यटक शामिल होंगे। इस आयोजन में थारू जनजाति की संस्कृति, खानपान, हस्तशिल्प, औषधीय ज्ञान और जीवनशैली को प्रस्तुत किया जाएगा। पर्यटक कैम्पिंग, होमस्टे, और वन्यजीव सफारी का भी आनंद ले सकेंगे।
महोत्सव के तीन मुख्य हिस्से होंगे—मेन स्टेज, टेक्नो स्टेज और फोटोग्राफी एवं लाइफस्टाइल जोन। शुभा मुद्गल, कैलाश खेर, कौशिकी चक्रवर्ती, न्यूक्लिया, अनीश सूद और श्वेतांबरी शेट्टी जैसी हस्तियां इसमें प्रस्तुति देंगी।
इसके अतिरिक्त, सरकार ब्रांडेड मर्चेंडाइज जैसे मग्स, टी-शर्ट्स, जैकेट्स और हेलमेट्स लॉन्च करेगी, जिन पर वन्यजीव चित्र और स्लोगन अंकित होंगे। यह न केवल ग्रामीण कलाकारों को मंच देगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।
दुधवा महोत्सव प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक जीवनशैली और प्राकृतिक सौंदर्य को एक साथ जोड़ते हुए एक अनूठा पर्यटन अनुभव प्रदान करेगा।
#दुधवा_महोत्सव #योगी_सरकार #उत्तर_प्रदेश_पर्यटन #वन्यजीव_पर्यटन #थारू_संस्कृति #लखीमपुर_खीरी #सांस्कृतिक_महोत्सव #पर्यटन_विकास