सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) सागर के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य सरोज गुप्ता के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला बनाकर मानव अधिकारों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रसार करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिभा जैन ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य ही मनुष्य के मानव अधिकारों का हनन कर रहा है। शक्ति संचय की लालसा के चलते दुनिया भर में मानव अधिकारों के हनन की घटनाएं बढ़ रही हैं। मनुष्य को प्रकृति और संविधान से मिलने वाले अधिकारों का मानव द्वारा ही हनन किया जाना बेहद चिंता का विषय है। विभाग के शिक्षक संदीप सबलोक ने कहा कि अधिकार मांगे नहीं बल्कि महसूस किए जाते हैं। प्रत्येक मनुष्य को उनके मानव अधिकार जन्म लेने से लेकर मृत्यु पर्यंत तक रहते हैं।
विद्यार्थियों को चाहिए कि वे प्रकृति और संविधान द्वारा प्रदान किए गए अपने मानव अधिकारों को तो समझें ही लेकिन दूसरे व्यक्ति के मानव अधिकारों का हनन करने की चेष्टा से भी बचें। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर रंजना मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानव अधिकारों की सुरक्षा और इनको लेकर जागरूकता प्रसार करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मानव अधिकारों की सुरक्षा संरक्षण और जागरूकता का संकल्प लिया।

#मानवअधिकार #विश्वमानवअधिकारदिवस #जागरूकताकार्यक्रम #सामाजिकजागरूकता