सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)-2025 का भव्य आगाज बुधवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में मध्य प्रदेश ‘प्रमुख भागीदार’ के रूप में भाग ले रहा है। “अतुलनीय मध्य प्रदेश” पेवेलियन, “अमृतस्य मध्य प्रदेश” नृत्य-नाटिका, नई फिल्म पर्यटन नीति-2025 और एवीजीसी-एक्सआर नीति-2025 के साथ प्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर और रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है।

मप्र के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दर्शाने का यह सुनहरा अवसर है। “अमृतस्य मध्य प्रदेश” नामक सांस्कृतिक नृत्य-नाटिका 2 मई को प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें 100 से अधिक कलाकार प्रदेश की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे।

तीसरे दिन “डिजिटल सपनों और सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ मप्र” विषय पर पैनल चर्चा होगी, जिसमें एकता कपूर, आशीष कुलकर्णी, ज्योर्तिमय सहा सहित कई दिग्गज भाग लेंगे।

इसके साथ ही, एमपी टूरिज्म द्वारा बनाए गए 60 वर्ग मीटर के पेवेलियन में इंट्रैक्टिव तकनीकों और एनामॉर्फिक स्क्रीन के ज़रिए आगंतुकों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों से परिचित कराया जाएगा। मध्य प्रदेश की नई फिल्म नीति और एवीजीसी-एक्सआर नीति से देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।

#अमृतस्य_मध्यप्रदेश #वेव्स2025 #मध्यप्रदेश_पर्यटन #एमपी_संस्कृति #फिल्म_पर्यटन_नीति #एवीजीसी_नीति #सांस्कृतिक_विरासत #एमपी_नृत्य_नाटिका