भोपाल।  उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि नर्मदा घाटी विकास परियोजना में प्रस्तावित सभी सिंचाई परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को परियोजनाओं के निर्माण की सतत मॉनिटरिंग करना चाहिये। राज्य मंत्री श्री कुशवाह सोमवार को नर्मदा घाटी विकास भवन के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि नर्मदा घाटी विकास अंतर्गत सभी सिंचाई परियोजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिये इंजीनियर्स निर्माण एजेंसियों से लगातार सम्पर्क में रहें और यह सुनिश्चित करें कि काम नहीं रुके।

अपर मुख्य सचिव आई.पी.सी. केशरी ने इंजीनियर्स को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलम्ब हुआ और निर्माण एजेंसियों द्वारा कार्य रोका गया, तो इसके लिये संबंधित इंजीनियर्स जिम्मेदार होंगे। निर्माण कार्य रुकने पर अधिकारियों की वेतन वृद्धियाँ भी रुक सकती हैं। बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री मौजूद थे।