सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नई दिल्ली स्थित कंट्री ऑफिस और मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने एम्स भोपाल की स्किल लैब और नर्सिंग कॉलेज का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य मध्य प्रदेश में प्री-सर्विस नर्सिंग शिक्षा को मजबूत करना था।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. हिल्डे डी ग्रेव (टीम लीडर, स्वास्थ्य प्रणाली, WHO कंट्री ऑफिस भारत), सुश्री रक्षिता खानिजौ (नेशनल प्रोफेशनल अफसर, स्वास्थ्य कार्यबल, WHO, नई दिल्ली) और राजश्री बजाज (संयुक्त निदेशक, नर्सिंग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार) शामिल थीं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने उनका स्वागत करते हुए भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।
उन्होंने एम्स भोपाल द्वारा नर्सिंग में क्षेत्र में हासिल की गयी कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों जैसे नर्स-नेतृत्व वाली क्लिनिक की स्थापना, करुणामय देखभाल के लिए करुण्या पहल, नर्सिंग छात्रों को उनके कैरियर के लिए तैयार करने के लिए एक निकास मॉड्यूल, बीएससी (नर्सिंग) कार्यक्रम के लिए बढ़ी हुई प्रवेश क्षमता, योग्यता-आधारित नर्सिंग पाठ्यक्रम की शुरूआत और करुणामय और उपशामक देखभाल नर्सिंग पर स्नातकोत्तर फेलोशिप पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी । प्रो. सिंह ने कहा, “एम्स भोपाल राज्य सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसी वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ सहयोग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा वितरण में क्षेत्रीय असंतुलन को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।” अपने दौरे के दौरान, डब्ल्यूएचओ टीम ने संकाय सदस्यों, स्नातक और स्नातकोत्तर नर्सिंग छात्रों के साथ बातचीत की और नैदानिक प्रशिक्षण और नर्सिंग शिक्षा में उच्च मानकों को बनाए रखने के प्रयासों के लिए एम्स भोपाल की सराहना की।