सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीएमएचआरसी के करोंद स्थित स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक 7 में निर्मित किए जा रहे नवीन उद्यानों में पौधारोपण किया गया और पौधे वितरित किए गए। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों व अधिकारियों ने यहां गरुण व़क्ष, हरण, हल्दू जैसे अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वक्षों के पौधे रोपित किए।
कर्मचारियों को करीब 500 पौधों का वितरण भी किया गया। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय की सच्चाई है और इसके प्रभाव को कम करने के लिए हम सभी का प्रयास आवश्यक है। हमने कर्मचारियों से अपील की है कि वे इन पौधों को अपने घर या किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर लगाएं तथा उसकी एक सेल्फी भी खीचें। अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक 7 परिसर में मानसिक रोगों से जूझ रहे बच्चों व बुजुर्गों के लिए अलग—अलग पार्क और दो हर्बल गार्डन तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही ये बनकर तैयार हो जाएंगे।