सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व लीवर दिवस पर लीवर स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उच्च रक्तचाप, डायबिटीज एवं नॉन एल्कोहोलिक फैटी लीवर डिजीज स्क्रीनिंग के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष यह दिवस फूड इज़ मेडिसिन की थीम पर मनाया जा रहा है। लीवर को बीमारियों से सुरक्षित रखने के बारे में शिक्षित करने के लिए परामर्श सत्रों का आयोजन होगा। साथ ही खान-पान संबंधी सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि लीवर शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है। लीवर के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज स्क्रीनिंग, वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं । इस अवसर पर स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में खानपान की सावधानियों, संक्रमण से बचाव, वायरल हेपेटाइटिस इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
#विश्वलीवरदिवस2025 #लीवरस्वास्थ्य #स्वस्थभारत #लीवरकेलिएजागरूकता #WorldLiverDayHindi