सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विंध्य एकता परिषद भोपाल का होली मिलन समारोह रविवार को मयूर पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। वहीं परिषद के सदस्यों ने फाग गाकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवान दास सबनानी, एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष वंदना द्विवेदी, वार्ड 33 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आर के सिंह बघेल, पूर्व डीआईजी डॉ. लालजी मिश्रा, पूर्व पार्षद सीएम सिंह पटेल, आर के त्रिपाठी, महेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ राज कुमार पटेल, परिषद के पदाधिकारी जन प्रमोद उपाध्याय, वार्ड पालक राजेन्द्र मिश्रा, महेश कारपेंटर, शैलेन्द्र पाठक, भोला सेन, ललित पांडेय, बबली सिंह सहित एकता परिषद के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए