सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विदेश सचिव विक्रम मिसरी मंगलवार 27 मई से अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी 2025 में वाशिंगटन यात्रा के बाद हो रहा है और इसका उद्देश्य भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करना है।
इस दौरे के दौरान विक्रम मिसरी अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका के “21वीं सदी के कॉम्पैक्ट” कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग, व्यापारिक साझेदारी और अत्याधुनिक तकनीकी विकास के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने के लिए प्रारंभ किया गया था।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिसरी की यह यात्रा रणनीतिक, रक्षा, आर्थिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को नई दिशा देने वाली होगी। यात्रा के दौरान दोनों पक्ष क्वाड सहयोग, इंडो-पैसिफिक रणनीति, तथा उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर और साइबर सुरक्षा पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
इस दौरे को वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के बाद यह उच्च स्तरीय वार्ता दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास है।
#विदेश_सचिव #विक्रम_मिसरी #अमेरिका_दौरा #भारत_अमेरिका_संबंध #पीएम_मोदी #विदेश_मंत्रालय #डिप्लोमेसी #सैन्य_सहयोग #तकनीकी_साझेदारी