सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर भोपाल से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया।
बाईक रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, निदेशक राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, भोपाल, आरती शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिभाषक संघ भोपाल के सदस्यगण सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिस एवं यातायात पुलिस के कर्मचारी, प्रशासन के विभागों के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाईक रैली में शामिल प्रतिभागी विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मध्यस्थता, लोक अदालत, विधिक सहायता, बालकों के संरक्षण संबंधी कानून, मौलिक अधिकार, स्वच्छता, पर्यावरण, पौधारोपण एवं संविधान विषयक तख्तियां हाथ में लिए हुए थे जिससे आमजन तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके। रैली का मार्ग लगभग 07 किलोमीटर था।
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 09 नवंबर पुलिस एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 05 नवबर को आसरा वृद्धा आश्रम में विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य शिविर, 06 नवंबर विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला, क्विज एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन, 07 नवंबर जिला भोपाल अंतर्गत संचालित बाल गृहों का निरीक्षण सह शिविर, 08 नवंबर श्रमिक एवं ग्रामीण बस्तियों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन, 09 नवंबर विधिक जागरूकता मैराथन दौड का आयोजन एव जिला न्यायालय परिसर भोपाल में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
#विधिकसेवा #जागरूकता #बाइकरेली #सामाजिकपहल #कानूनीसेवा