सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी जी ने टी.टी.नगर स्थित गुरुद्वारे में दर्शन कर शीश नवाया एवं बैसाखी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। एवं बैसाखी पर्व पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
#विधायक_सबनानी #बैसाखी #गुरुद्वारा #धार्मिक_उत्सव #सिख_धर्म #बैसाखी2025