सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विधानसभा परिसर में मध्य प्रदेश की प्राक्कलन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें भोपाल स्मार्ट सिटी एवं मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने समिति को स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों एवं मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।


बैठक में सभापति श्री अजय बिश्नोई, सदस्य सर्वश्री भगवानदास सबनानी, ओमप्रकाश धुर्वे, राजेश वर्मा, अभय मिश्रा , दिनेश बोस, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बैठक के पश्चात समिति ने स्मार्ट सिटी के तहत नवनिर्मित शासकीय आवास गृह, अटल पथ, स्मार्ट रोड, दशहरा मैदान,सदर मंजिल आदि निर्माण कार्यों का अवलोकन/निरीक्षण किया तथा मेट्रो रेल ट्रायल में समिति सम्मिलित हुई |

#विधानसभा #प्राक्कलनसमिति #स्मार्टसिटी #मेट्रोप्रोजेक्ट #UrbanDevelopment