सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष लोगों की हत्या पर पूरे देश में आक्रोश था। प्रत्येक नागरिक इस घटना में पाकिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए उनके द्वारा पाले जा रहे आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। भारतीय फौज द्वारा बीती रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए कई आतंकवादियों का सफाया कर दिया। इस पर खुशी मनाते हुए अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश युवा इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आशीष गुप्ता अग्रवाल ने जश्न मनाया। हाथों में तिरंगा लेकर जमकर आतिशबाजी चलाई गई। भारत देश की सेना का जोश बढ़ाया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना और सरकार पर पूरा भरोसा था। ऐसी ही कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। भारतीय सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। 26 के बदले 200 मारे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी किसी समाज का नहीं होता। वह सिर्फ आतंकी होता है। इस बात का सबूत भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके दिया है।
सेना की दो बेटियों बता दिया कि भारत की नारी सब पर भारी
भारत या भारत के किसी नागरिक की तरफ कोई आँख उठाकर देखे और कोई आतंकवादी गतिविधि करने की जुर्रत करे, तो उसका यही अंजाम होगा। आज हमारी सेना ने फिर से साबित करके दिखाया है। 22 अप्रैल की रात को सेना की दो बेटियों आगे कर यह साबित किया है कि भारत की नारी सब पर भारी है। पाकिस्तान गीदड़ भपकी से बाज आये, उसकी हर ईट का जवाब पत्थर से देने के लिये भारत तत्पर है। पुरा देश सरकार के हर कदम पर साथ खड़ा हैं। भारतीय सेना कार्यवाही पर देश के वीर सैनिकों व उन दोनों बेटियों को बहुत-बहुत बधाई जिन्होने रातो-रात आतंकवादियों के ठिकानों को तहश-नहश कर दिया। बधाई देने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द गोयल, रश्मी अग्रवाल, मुकेश जैन, राहुल अग्रवाल, नितिन गुप्ता, सुनील अग्रवाल, कमलेश चाण्डक आदि शामिल हैं।
#सेना_की_बेटियां #नारी_शक्ति #महिला_सशक्तिकरण #भारत_की_बेटियां #भारतीय_सेना #महिला_अधिकारी #देश_की_रक्षा #महिला_नेतृत्व #गर्व_की_बात