सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 🔹 विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी हमेशा से फैंस के लिए रहस्यमयी रही है। आमतौर पर कहा जाता था कि उनकी पहली मुलाकात जोया अख्तर के घर पर हुई थी, लेकिन अब विक्की ने एक इंटरव्यू में इस बारे में नया खुलासा किया है!
विक्की ने बताया कि वह एक शो होस्ट कर रहे थे, जहां पहली बार उनकी कटरीना से बातचीत हुई। उन्होंने कहा, “स्टेज पर तो सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है, लेकिन बैकस्टेज हमारी पहली फॉर्मल बातचीत हुई।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कटरीना से पहली मुलाकात में नर्वस थे, तो विक्की ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं, मैं क्यों घबराऊंगा? वह बेहद प्यारी थीं।”
2019 में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की और कटरीना पहली बार कैमरे के सामने मिले थे। विक्की ने कहा, “शुरुआत में कुछ भी प्लान नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे हमें एहसास हुआ कि यह खास है, और फिर हमने इसे स्वीकार कर लिया।”
विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शाही शादी की थी। विक्की के मुताबिक, कटरीना ने पंजाबी कल्चर को अपनाने में पूरी कोशिश की है।
❤ क्या आपको विक्की-कटरीना की लव स्टोरी पसंद आई?
👇 कमेंट करें और अपनी राय दें!
📢 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और ITDC News को सब्सक्राइब करें! 🎥✨

#विक्की_कौशल #कटरीना_कैफ #विक्की_कटरीना #लव_स्टोरी #पहली_मुलाकात #बॉलीवुड_कपल #सेलिब्रिटी_लवस्टोरी #रोमांस #बॉलीवुड_न्यूज़ #ITDCNews