सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: वीर सावरकर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल संरक्षण समिति द्वारा पर्यावरण दिवस से आंरभ किए गए पौधरोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संरक्षक रहे एवं योग अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व. रमेश साहवानी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक दिनेश गुर्जर, वरिष्ठ नेता संजीव सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, पूर्व पार्षद जवाहर पंजाबी , वरिष्ठ पत्रकार एवं योग अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष सिकंदर अहमद एवं परिषद के महासचिव निशांत शर्मा, संतोष बहृमभटट्, मोनू सक्सेना, प्रतीक्षा बहृमभटट्, महेंद्र बुंदेला, यशपाल छाबड़ा, राजकुमार पांडे,सुशील शर्मा, नीतेश नेमा, हिमांशु धाकड़, रमेश पाटीदार, सुनील कश्यप , सुरेश भागचंदानी,जे पी शर्मा,डिम्पल श्रीवास्तव, नरेंद्र भानु खंडेलवाल, मुकेश गुप्ता, शैलेंद्र यादव, जितेंंद्र ढोके, यशवंत सिंह राजपूत वैभव व्यास, प्रणव शर्मा, तरुण तलरेजा, अंकित चौकसे, दुर्गेश राठौड़, की उपस्थिति में परिजन वरुण साहबानी, तरुण साहबानी, ताराचंद साहबानी, भारत सहबानी, राकेश साहबानी, कविता साहबानी, पलक साहबानी द्वारा अन्य परिजनों के साथ स्व. रमेश साहबानी की स्मृति में पौधारोपण किया और इनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर अमरुद, गूलर, आम, इमली, पीपल, नीम, बेल आदि के लगभग 85 पौधे रोपे गए। ज्यादातर पौधे बड़े होने पर घनी छांव , फूल और फल देंगे। इनकी आयु भी लंबी होगी और भरपूर ऑक्सीजन भी बरसों मिलेगी। सभी ने इस पुनीत कार्य में उत्साह से भागीदारी की।