सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 🔥 “वसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ के संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं और नागा साधुओं का अमृत स्नान जारी है! आइए, जानते हैं इस ऐतिहासिक मौके पर क्या कुछ खास हुआ।”
🌊 “आज महाकुंभ के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान में लाखों भक्त संगम पहुंचे। नागा साधुओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए त्रिशूल और तलवारें लहराईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही, श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्नान का हिस्सा बनने के लिए 10 किमी तक पैदल यात्रा की।”
🚁 “संगम पर विदेशी श्रद्धालुओं की भी भीड़ थी, और हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, 60,000 से अधिक जवानों और पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्था संभाली।”
तो दोस्तों “ये था वसंत पंचमी पर महाकुंभ का खास अपडेट! ऐसे और भी वीडियो के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। हर-हर महादेव!”
“वीडियो पसंद आया हो तो लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें!”
#वसंत_पंचमी #महाकुंभ #नागा_साधु #अमृत_स्नान #श्रद्धालु #संगम #योगी_आदित्यनाथ #हेलिकॉप्टर_पुष्प_वर्षा #धार्मिक_उत्सव