सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड टाइगर डे पर 785 बाघों के साथ मध्यप्रदेश बाघ टाइगर डे मनाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में टाइगर डे के मौके पर वन विभाग के हित में कोई नया ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर वन विभाग के अफसरों के साथ मंथन भी हो रहा है। वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत और वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी इस दौरान फारेस्ट अफसरों के साथ मौजूद रहेंगे।

टाइगर डे पर होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन एमपी टाइगर फाउंडेशन समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें टाइगर रिजर्व के सभी क्षेत्र संचालक मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व एरिया में भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके लिए सात कैटेगरी में 19 शासकीय सेवकों का चयन किया गया है।

इनका होगा सम्मान

क्राइम इन्वेस्टिगेशन में इन्हें मिलेगा सम्मान

  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मटकुली वन रक्षक नंदकिशोर अहिरवार
  • पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़यादो बफर के वन क्षेत्रपाल हृदयेश हरि भार्गव
  • स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स इंदौर की उप वन संरक्षक अनुभा त्रिवेदी
  • एक्टिव वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट के लिए ये होंगे सम्मानित
  • पेंच टाइगर रिजर्व के गुमतरा परिक्षेत्र के वनपाल मोहपत सिंह चौधरी
  • वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही परिक्षेत्र के वनरक्षक ताराचंद गौड़
  • पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव कुमार गुप्ता
  • वन्य प्राणी रहवास प्रबंधन
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी परिक्षेत्र के श्रमिक शिवजी
  • माधव राष्ट्रीय उद्यान के ठेह बीट के वन रक्षक प्राणसिंह सोहरे
  • वन्य प्राणी संरक्षण
  • वनमंडल मंदसौर के सहायक वन संरक्षक गांधीसागर अभ्यारण्य राजेश मंडावलिया
  • कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली के उप वन क्षेत्रपाल कुंवर सिंह टेकाम
  • स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स इंदौर के वन रक्षक राजेश मेहरा
  • पर्यटन
  • वन मंडल देवास के खिवनी परिक्षेत्र के सुरक्षा श्रमिक जोगेंद्र सिंह
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बरगोदी के कार्यवाहक वनपाल गोपाल सिंह चौहान
  • वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन रक्षक रूप कुमार मेहर
  • वन्य प्राणी रेस्क्यू
  • वनमंडल रायसेन उपवनमंडल अधिकारी सुधीर पटले
  • वन मंडल रायसेन वन क्षेत्रपाल प्रवेश पाटीदार
  • वन मंडल रायसेन कार्यवाहक उप वनक्षेत्रपाल प्रभात यादव
  • वनमंडल रायसेन कार्यवाहक वनपाल प्रीतम सिंह जाटव
  • वन मंडल रायसेन के वनरक्षक भजन शर्मा
  • वन मंडल रायसेन के कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल लाल सिंह पूर्वी
  • वनमंडल रायसेन के कार्यवाहक उप वनक्षेत्रपाल सर्जन सिंह मीना
  • वनमंडल रायसेन के वनरक्षक परसराम मालवीय
  • वनमंडल रायसेन के कार्यवाहक वनपाल नीतेश यादव
  • वनमंडल रायसेन के वनरक्षक शोएब खान
  • अन्य
  • पेंच टाइगर रिजर्व के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी छिंदवाड़ा के अभयदीप सिंह ठाकुर
  • पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली हट कमझिरी के सुरक्षा श्रमिक मनोज सिंह धुर्वे
  • वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के वन्यप्राणी विशेषज्ञ भोपाल डॉ प्रशांत देशमुख

मंडला में पांच दिनों का कार्यक्रम हो चुका है शुरू

बाघ दिवस के उपलक्ष्य में कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला में 5 दिवसीय विश्व बाघ दिवस समारोह 25 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 29 जुलाई तक चलेगा। 25 जुलाई को पहले दिन खटिया गेट से जागरुकता रैली निकाली गई। इसके बाद 26 जुलाई को समनापुर परिक्षेत्र और मुक्की परिक्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई। आज 27 जुलाई को गढ़ी परिक्षेत्र में और रविवार 28 जुलाई को सिझौरा परिक्षेत्र और सरही परिक्षेत्र में रैली निकाली जाएगी। पांचवें और अंतिम दिन 29 जुलाई को मंडला और खटिया में फिर बाघ जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन विश्व बाघ दिवस कार्यक्रम का आयोजन ईको सेंटर खटिया में किया जाएगा।