सीएनएन  सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। UCC कमेटी ने अंतिम ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्द ही यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर UCC लागू करने का लक्ष्य रख रही है, जिससे यह कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।

इस ड्राफ्ट रिपोर्ट में विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने जैसे व्यक्तिगत कानूनों को समान रूप से लागू करने के प्रावधान शामिल हैं। कमेटी ने प्रदेशभर से 2.31 लाख सुझाव प्राप्त कर उन्हें रिपोर्ट में शामिल किया है। UCC लागू होने के बाद राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलेंगे, साथ ही महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को भी रोकने की दिशा में यह कदम अहम साबित होगा।