सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगा। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
उमर के साथ चार मंत्री भी शपथ ले सकते हैं, हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। उमर अब्दुल्ला ने 11 अक्टूबर को LG मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
NC के पास 48 विधायकों का समर्थन
नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 48 विधायकों का समर्थन है, जिसमें निर्दलीय विधायक और आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल हैं।
शपथ से पहले हजरतबल दरगाह पहुंचे उमर
उमर अब्दुल्ला शपथ ग्रहण से पहले हजरतबल दरगाह पहुंचे और वहां दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीदें बहुत हैं और चुनौतियां भी बड़ी हैं।
समारोह में शामिल होंगे I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता
शपथ ग्रहण समारोह में I.N.D.I.A. ब्लॉक के कई बड़े नेता, जैसे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के शामिल होने की संभावना है।
#उमरअब्दुल्ला #जम्मूकश्मीर #मुख्यमंत्रीशपथ #नेशनलकॉन्फ्रेंस #राजनीति #I_N_D_I_Aब्लॉक #जम्मूकश्मीरसरकार #शेरएकश्मीर