सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) जिसका आयोजन प्रतिवर्ष आईआईटी दारा किया जाता है जिसमे कालिफाइ करने पर विद्यार्थी एम् टेक तथा पब्लिक सेक्टर यूनिट में कार्य करने हेतु चयनित होते है।
इस वर्ष गेट परीक्षा 2024 में यूआईटी आरजीपीवी के डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी एवं डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
गेट परीक्षा की आल इंडिया रैंकिंग में सुश्री शैली जोशी (रैंक 142), श्री हरिओम (रैंक 294), श्री प्रजिल खरे (रैंक 422), श्री अभिषेक दीक्षित (रैंक 422), श्री तपिश पाटीदार (रैंक ५७७), श्री अंकित असाटी (रैंक 733), श्री आदित्य सिंह (रैंक ७६४), अंकित चौहान (रैंक 776), श्री उमंग चौरे (रैंक ८९७), श्री दीपेश पटेल (रैंक ९४१) श्री हितेश (रैंक 1315), श्री अंकित पटेल (रैंक 1666), श्री आर्यन सिंह (रैंक १७७१। श्री दर्शन पटेल (रैंक 1911) श्री अनुनय शर्मा (रैंक 2100), सुश्री रिनिषा तिवारी (रक 2208), श्री कुशाग्र आचार्य (रैंक 2699 हिमांशु रामारिया (रैंक 4559), श्री अक्षय बागड़े (रैंक 8319), शामिल है।
यूआईटी आरजीपीवी के विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रूपम गुप्ता, कुलसचिव प्रो. मोहन सेन्, निदेशक यूआईटी आरजीपीवी प्रो सुधीर सिंह भदौरिया, विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डॉ. संजय शर्मा, डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी डॉ. अस्मिता मोघे एवं डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के डॉ. मनीष अहिरवार एवं यूआई टी के सभी प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।