सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यूआईटी आरजीपीवी में स्पीक मैके चैप्टर भोपाल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर मे स्थित इनडोर स्टेडियम में मार्शल आर्ट के जनक के रूप मे स्थापित केरल के कलारीपयट्टू का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया ! इस प्रदर्शन को त्रिशूल (केरल) के श्री के.पी. कृष्णदास गुरुक्कल के नेतृत्व में दो छात्राओं सहित नौ सदस्यी टीम ने प्रस्तुत किया जिसमे इस खेल के द्वारा कई चुनौती पूर्ण युध्यभ्यास,एवं जटिल तथा चुनौतीपूर्ण हथियारों का संचालन किया गया!
इस अवसर पर यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक सुधीर सिंह भदौरिया, स्पीक मैके चैप्टर भोपाल की हेरिटेज क्लब की संकाय सलाहकार नोइन खलिक, पीयूष कुमार शुक्ला सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे !
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रो.सुधीर सिंह भदौरिया ने भारत के इस पारम्परिक खेल विरासत को सहजने के लिए केरल की टीम को बधाई देते हुए सराहना की एवं स्पीक मैके को भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाने के लिए धन्यवाद दिया! आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नोइन खलिक ने किया!
उल्लेखनीय है स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री किरण सेठ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षा परिसरों मे कर रहा है!
#UITRGPV #कलारीपयट्टू #संस्कृति