सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईईएचई (इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन) भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित “उच्च शिक्षा में ब्लेंडेड मोड से शिक्षण एवं अधिगम की प्रासंगिकता” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया I वेबिनार का विधिवत शुभारम्भ माँ सरस्वती की वर्चुअल वंदना से हुआ I तत्पश्चात आयोजन समिति के संयोजक डॉ. रामकृष्ण श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण के साथ ही वेबिनार के उद्देश्यों को साझा किया एवं ब्लेंडेड लर्निंग की वर्तमान समय में महत्ता और उसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किये I राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए आईईएचई के संचालक डॉ.प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल ने संस्थान में ब्लेंडेड लर्निंग के कोरोना काल में पूर्व प्रयोगों से शिक्षण की निरंतरता से परिचित करवाया तथा आगे भी इसके समेकित उपयोग हेतु सभी का आह्वान किया गया I
वेबिनार में आमंत्रित वक्ता ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर, इग्नू, नई दिल्ली के असिस्टेंट डायरेक्टर (ट्रेंनिग एंड डेवलपमेंट) डॉ.आशीष अवधिया ने “अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट फॉर इम्प्लेमेंटिंग ब्लेंडेड लर्निंग” विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लेंडेड लर्निंग के विभिन्न आयामों से परिचय कराया गया एवं क्रेडिट ट्रान्सफर की प्रोसेस पर अपना मार्गदर्शन प्रतिभागियों को प्रदान किया I उन्होंने क्रेडिट पालिसी सिस्टम, रेगुलेटरी सिस्टम व इम्प्लेमेंटिंग फ्रेमवर्क को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सन्दर्भ में प्रतिपादित भी किया I वेबिनार के द्वितीय आमंत्रित वक्ता आईआईटी, दिल्ली के श्री प्रतीक शर्मा ने शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा के अंतर्गत “वर्चुअल लेब्स” की भूमिका और आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया I उन्होंने वर्चुअल लैब के माध्यम से वेबसाइट पर विभिन्न साइंस सम्बंधित वर्चुअल लेब्स का लाइव डेमोंसट्रेशन भी दिया I इस वेबिनार में देश के लगभग 22 राज्यों से 140 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमें अन्तरराष्ट्रीय स्तर से भी प्रतिभागी सम्मिलित हुये I वेबिनार के तकनीकी सेशन में प्रतिभागियों द्वारा शिक्षण पद्धति में ICT और AI सहित थीम आधारित शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया I शोधपत्रों के प्रस्तुतीकरण सेशन की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक एवं IQAC को-ऑर्डॉडिनेटर डॉ.अनुज हुंडेत और सारांश संकलन का दायित्व डॉ.अखिलेश शेंडे द्वारा निष्पादित किया गया I वेबिनार आयोजन समिति संयुक्त सचिव डॉ. समन अशफाक़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा वेबिनार का सफल संचालन, पूर्ण कुशलता के साथ आयोजन सचिव डॉ. मीनाक्षी राठी द्वारा किया गया I
वेबिनार के सफल आयोजन में सलाहकार समिति के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ.महेंद्र सिंघई, प्रशासनिक अधिकारी, डॉ.महिपाल सिंह यादव, परीक्षा नियंत्रक, डॉ.मुकेश जैन, वित्त अधिकारी, डॉ.अनुज हुंडेत, आईक्यूएसी समन्वयक, डॉ.शैलजा दुबे अकादमिक समिति संयोजक तथा तकनीकी समिति के डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. अमित मांडले, आईईएचई आई-ज्ञानमेघ समिति और वेबिनार संयोजक डॉ. रामकृष्ण श्रीवास्तव, आयोजन सचिव डॉ. मीनाक्षी राठी, संयुक्त सचिव डॉ.समन अशफाक़, आयोजक समिति के सदस्यों डॉ.चंद्रकांता मौर्य, डॉ.अखिलेश शेंडे, डॉ. राममिलन सिंह व श्री हर्ष वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा I