सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सतत जीवन शैली एवं जलवायु अनुकूल निर्माण अभिकल्पना एवं योजना पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (एस.पी.ए.) भोपाल का शुभारंभ हुआ ।
निदेशक मनमोहन वैद्य, सदस्य, अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे ।
उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में सतत जीवन में आध्यात्मिकता के महत्व पर जोर दिया । पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य ने सम्मेलन की वर्तमान परिपेक्ष में आवश्यकता एवं जलवायु अनुकूल निर्माण अभिकल्पना एवं योजना की विभिन्न अवधारणाओं (HARIT – Holistic Action for Rejuvenating Indigenous Traditions) का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया एवं सतत जीवन शैली के लिए AEL (Attitude, Empathy and Life Style) पर चर्चा की।
यह सम्मेलन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था के सहयोग एवं राष्ट्रीय महत्व के तीनों एसपीए (स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर) के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे तीनों एसपीए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (शासी मण्डल) के अध्यक्ष एच.डी. चारण, प्रो. हबीब खान एवं आर्किटेक्ट अमोघ कुमार गुप्ता उपस्थित रहे ।
प्रोफेसर एच.डी. चारण, अध्यक्ष, (शासी मण्डल) एसपीए भोपाल ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और एसपीए भोपाल के निदेशक कैलासा राव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । सम्मेलन के प्रथम दिन तीन विषयगत क्षेत्र जैसे 1) जलवायु-अनुकूल डिजाइन और योजना, 2) पारंपरिक ज्ञान और स्थिरता, और 3) पर्यावरण मनोविज्ञान और सतत विकास पर विचार मंथन हुआ । इन सत्रों में बायोगैस, आदिवासी समुदाय का सतत विकास, सतत जीवन, जल स्थिरता, पुनर्योजी डिजाइन, पारंपरिक ज्ञान, पर्यावरण मनोविज्ञान, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।
#एसपीएभोपाल #जलवायुअनुकूलनिर्माण #सततविकास #राष्ट्रीयसम्मेलन #पर्यावरण