सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद लड्डू में मिलावट का मामला तूल पकड़ चुका है! CBI की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

✅ गिरफ्तार आरोपियों में भोले बाबा डेयरी, वैष्णवी डेयरी और AR डेयरी के प्रमुख लोग शामिल हैं।
✅ आरोपियों पर घी की सप्लाई में अनियमितता और फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने का आरोप है।
✅ CBI जांच में खुलासा हुआ कि लड्डू बनाने में इस्तेमाल घी में गड़बड़ी की गई थी।
✅ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की रिपोर्ट के बाद टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर की भी बात सामने आई है।
सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
👉 CBI और FSSAI की टीम ने मिलकर जांच को अंजाम दिया।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब TDP पार्टी ने आरोप लगाया कि YSR कांग्रेस सरकार के दौरान लड्डू के घी में मिलावट की गई। लैब टेस्ट में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए। अब घी सप्लायर बदलकर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन से घी खरीदा जा रहा है।
👉 आपको क्या लगता है, क्या इस केस में और भी बड़े नाम सामने आएंगे? 🤔
👇 कमेंट करें और अपनी राय दें!
📢 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और ITDC News को सब्सक्राइब करें! 🎥✅

#तिरुपति #लड्डूविवाद #CBI #भोजनमिलावट #FSSAI #आंध्रप्रदेश #YSRCongress #TDP #भ्रष्टाचार #मंदिरसमाचार #ब्रेकिंगन्यूज़ #घीघोटाला #तिरुपतिमंदिर #धोखाधड़ी #घोटाला #जांच