इंदौर, 9 अगस्त । शहर में कई सड़कों को अलग-अलग कारणों से खोद दिया गया लेकिन उनके गड्ढे फिर से भरकर सड़क नहीं बनाई गई। नवीन चित्रा टाॅकिज की गली को नगर निगम ने भरी बरसात में खोदकर पटक दिया है। लोग आते-जाते गिरते पड़ते हाथ पैर तुड़वा रहे हैं। इसी क्षेत्र के पंचकुइया वाली रोड विंध्याचल नगर के सामने ड्रेनेज लाइन डालने के लिए खोदी गई थी जो आज तक फिर से नहीं बनाई गई। सड़क के गड्ढों में डाली गई गिट्टी मुरम में रोजाना दुपहिया सवार गिरते पड़ते हाथ पैर तुड़वाते हैं। पल्हर नगर जोन की दो सड़के पहली साठ फुट चैड़ा मेनरोड खुदा पडा है। यहां ड्रेनेज के ऊपर पेवर ब्लाक्स लगाए गए थे अब उन्हें उखाड़कर गिट्टी पत्थर डाल दिए गए हैं।
साठ फुट रोड के पीछे पल्हर नगर झोन से स्मृति नगर अशोक नगर वाली सकड़ी गली में ड्रेनेज लाइन दो साल पहले डाली गई थी लेकिन फिर सड़क बनाने की सुध नहीं ली गई है। इस सड़क पर अभी से चेंबर ऊंचे नीचे हो गए हैं। रोजाना आने जाने वाले तो बच-बचाकर निकल जाते हैं लेकिन कभी कभार आने वाले हाथ पैर तुड़वाए बिना निकल नहीं सकते हैं। सीवरेज के लिए माणिकबाग रोड को खोद दिया गया है। यहां भी सड़क जानलेवा बन गई है।
इंदौर वायर से सुपर काॅरिडार रोड सबसे ज्यादा जानलेवा है। इसे एमआर-5 बनना है लेकिन तब तक इसके गड्ढे भरने पर नगर निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है। लोग सड़क के दोनों तरफ अपने कब्जे बढ़ाते जा रहे हैं ताकि एमआर फाइव बनने पर मुआवजा मांग सके। हालत इतनी खराब है कि सड़क किनारे का नाला ही लोग खा गए और उस पर विद्या पैलेस से लेकर सुविधि नगर चैराहे तक ग्राम पंचायत के पट्टे लेकर मकान बना लिए। अब नाला ढूंढने पर भी नहीं मिलता है।