सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन द्वारा दीपावली मिलन समारोह के अंतर्गत ‘दीपावली के लोकरंग’ के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की पहली पाठशाला परिवार ही है, परिवार द्वारा बच्चों को दिए गए संस्कार उसके साथ जीवन भर रहते हैं जो उसको जीवन में सुख शांति कैसे पाई जा सकती है यह परिवार के संस्कार ही सीखते हैं, जो आचरण माता-पिता अपने बड़ों के साथ करते हैं बच्चे भी वही व्यवहार अपने माता-पिता से सीखते हैं, आज के समय में मोबाइल में अच्छाई और बुराई दोनों है यह आप पर निर्भय करता है कि आप उससे उसका उपयोग किस दिशा में कर रहे हैं, मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, और आयोजन को बधाई देता हूं।


मध्य प्रदेश राजभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन यह अच्छा प्रयास कर रही है कि वह हमारे संस्कार और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पर्वों और त्योहारों को उत्साह से मनाती है और उसमें महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत करती है।


समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए और आने वाली पीढ़ी को सौंपने के लिए पर्व और त्योहार सबसे बड़ा मध्य है। मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पहली बार महिला शक्ति प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने लोकरंग की प्रस्तुति दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। इन्हीं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना है। समिति के सहमंत्री संजय सक्सेना ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी का शाल पहनकर श्रीफल और पुष्प कुछ से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अक्षरा की संपादक जया केतकी ने किया और इस कार्यक्रम की संयोजिका अनीता सक्सेना ने सबका विधिवत आभार किया |

#परिवार #जीवनपाठशाला #भगवानदाससबनानी #प्रेरणादायक #पारिवारिकमूल्य