सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर शहर में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से फैलाव देखने को मिल रहा है। सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। निजी अस्पताल में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, उसे वहीं अलग वार्ड में रखा गया है। एक और मरीज के मामले का सामना एक लैब सेंटर की जांच में हुआ है।
सीएमएचओ में पदस्थ एपिडिमोलॉजिस्ट (महामारी) डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि कोरोना की जांच का पुराना सिस्टम अब भी लागू है और शासकीय अस्पताल में इसे कराया जा सकता है। इसके अलावा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना की जांच की जा रही है। जांच के परिणाम के बाद मरीज के एडमिशन का निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, एक मरीज नीमच से आया था, जिसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला। उसे होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है।