बलपुर, । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है साथ ही कोरोना गाइड लाइन का भी कड़ाई से पालन कराने की हिदायत अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दी है। मास्क नहीं लगाने अथवा मास्क सही ढंग से नही लगाने तथा फिजिकल डिस्टेसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है उन पर जुर्माना भी लगाया जाये। कलेक्टर ने जिले में सभी नागरिकों से भी कोरोना की तीसरी लहर आने की जताई जा रही अशंकाओं को देखते हुये सभी जरूरी सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। जबलपुर में कोरोना के प्रकरण कम हुये हैं लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कलेक्टर ने व्यापारियों एवं दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही प्रवेश दें तथा बिना मास्क लगाये गये व्यक्तियों को सामग्री का विक्रय न करें।