सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रथम बैच 2021-2023 की छात्रा सोनिका नामदेव का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में हो गया है। सोनिका ने रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से एम.ए. इन ड्रामाटिक्स किया था। वे मूलतः टीकमगढ़ की रहने वाली हैं। टैगोर नाट्य विद्यालय में रहते हुए उन्होंने बहुत ही लगन एवं मेहनत के साथ अपना प्रषिक्षण पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने नाटक विसर्जन, अधांतर, लोअर डैप्थ्स, माटीगाड़ी, कविताओं का रंगमंच, दिल्लगी, और रावुन्नी जैसे नाटकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं की। साथ ही यहां कलरीपायट्टु, कत्थकली, छाउ एवं अन्य प्रषिक्षण कार्यषालाओं में भी सक्रिय भागीदारी की।
सोनिका की इस उपलब्धि पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, प्रो-चांसलर डॉ. अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनी कांत, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ. संगीता जौहरी एवं नाट्य विद्यालय के निदेशक मनोज नायर ने उन्हें बधाई दी है।

टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की छात्रा सोनिका का एनएसडी में चयन

टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक उपक्रम है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे के मार्गदर्शन में प्रदर्शनकारी कलाओं एवं रंगमंच में युवाओं का रुझान बढ़ाने एवं उसे उद्यमिता के रूप में लिया जाए इसलिए नाट्य विद्यालय की स्थापना की गई। जहां पीजी डिप्लोमा इन ड्रामेटिक आर्ट्स और एमए इन ड्रामेटिक्स कराई जाती है।