सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के गुरुवार देर शाम भारत पहुंचते ही एनआईए ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पालम एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद उसे भारी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। कोर्ट में रातभर चली सुनवाई के बाद स्पेशल एनआईए जज चंद्रजीत सिंह ने राणा की 18 दिन की कस्टडी मंजूर कर दी, हालांकि एजेंसी ने 20 दिन की रिमांड की मांग की थी।

राणा की पेशी के दौरान अदालत में उसकी ओर से लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा नियुक्त वकील पीयूष सचदेवा ने प्रतिनिधित्व किया, जबकि एनआईए की ओर से केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त वकील दयानन कृष्णनन ने दलीलें दीं। एनआईए ने कोर्ट में राणा द्वारा भेजे गए ईमेल, आतंकी हेडली के साथ संवाद और अन्य डिजिटल सबूत पेश किए। एजेंसी का कहना है कि 26/11 हमले की साजिश से जुड़े अहम खुलासे राणा की पूछताछ से हो सकते हैं।

कोर्ट से कस्टडी मिलने के बाद राणा को एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां शुक्रवार सुबह से उससे पूछताछ शुरू होगी। एनआईए ने बताया कि राणा ने ऑपरेशन से पहले डेविड हेडली से पूरा प्लान साझा किया था और साजिश में इलियास कश्मीरी व अब्दुर रहमान की भूमिका भी उजागर की थी।

गौरतलब है कि 26/11 के हमलों में 166 लोग मारे गए थे और देशभर में आक्रोश फैल गया था। राणा की गिरफ्तारी इस मामले की जांच में एक अहम मोड़ मानी जा रही है।

#तहव्वुरराणा #एनआईए #मुंबईहमला #कोर्टफैसला #एनआईएकस्टडी #भारतसुरक्षा #आतंकवाद