सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नाट्य कला एवं शिक्षण में करियर की चाह रखने वाले युवाओं को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के अंतर्गत टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सत्र 2025—26 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इसमें छात्रों को ड्रामेटिक आर्ट्स में 1 वर्षीय पीजी डिप्लोमा, बी.ए. थिएटर, ड्रामेटिक्स में 2 वर्षीय एम.ए. एवं थिएटर में पीएचडी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इन पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए छात्र किसी भी विषय में स्नातक तथा हिंदी और अंग्रेजी का व्यावहारिक ज्ञान, कम से कम 4 अलग-अलग नाटकों में प्रतिभागिता का अनुभव और कम से कम एक 1 रंगमंच विशेषज्ञ का अनुशंसा पत्र की आवश्यक योग्यता होनी जरूरी है। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक) है। यह पूर्णतः आवासीय पापठ्यक्रम है। इसमें कुल 30 विद्यार्थी चयनित होंगे जो कि 6000 रुपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप पर सशुल्क अध्ययनरत होंगे। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rntu.ac.in पर दिनांक 31 मई तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक्टिंग स्टूडियो की सुविधा, विश्वस्तरीय फिल्म एवं थिएटर फैकल्टी से शिक्षा का अवसर, व्यावहारिक ज्ञान के लिए फिल्म मेकिंग स्टूडियो, इंटर्नशिप के अवसर, प्लेसमेंट सहायता, पारंपरिक एवं समकालीन परफॉर्मिंग आर्ट्स में वर्कशॉप, प्रोफेशनल स्तर की साउंड एवं लाइटिंग उपकरणों की सुविधा प्रदान की जाती है।
#टैगोर_राष्ट्रीय_नाट्य_विद्यालय #प्रवेश2025 #थिएटर_एजुकेशन #अभिनय_कोर्स #कला_संस्कृति #ड्रामा_स्कूल