सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के 7वें स्थापना दिवस पर से.टी.टी.नगर प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमण्डल श्री विनीत माथुर द्वारा डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं के लगभग 1.40 करोड लाभार्थियों के खातों के बैलेंस की जानकारी हेतु क्यूआर (QR) का विमोचन किया गया ।
उक्त क्यूआर (QR) कोड की सहायता से अल्प बचत योजनाओं के खाताधारक किसी भी समय क्यूआर (QR) कोड अपने मोबाईल से स्केन कर खातें का बैलेन्स, स्टेटमेंट तथा विवरण देख सकते है।