सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन पत्र पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि श्री पटवारी 15 अगस्त को सुबह 8.45 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात वे प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव इस अवसर पर सेवादल के सिपाहियों की उपस्थिति में श्री पटवारी की अगुवाई करेंगे। राष्ट्रीय ध्वजवंदन के साथ राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान होगा। स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।