सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद स्व. प्रभात झा जी के देवलोकगमन पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित शोकसभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी जी ने कहा कि प्रभात झा को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी
श्री सुरेश सोनी जी, श्री शिवप्रकाश जी, डॉ. मोहन यादव, श्री विष्णुदत्त शर्मा , श्री शिवराज सिंह चौहान , डॉ. महेन्द्र सिंह, श्री सतीश उपाध्याय, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए
प्रभात जी एक संरक्षक, एक पत्रकार, एक स्वयंसेवक, कुशल संगठनकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद के रूप में कार्य करते रहे। मेरे पास उनके लिए शब्द नहीं है। वे अतुलनीय थे, उनकी यादें अविस्मरीण हैं। मैं अपनी ओर से उन्हें भावांजलि, श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करता हूं।