सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज सहित) पर प्रतिबंध लगाया गया है। पार्सल गोदाम एवं प्लेटफार्म पार्सल पैकेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे। विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, उपरोक्त सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड वीपी सहित) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं का पालन करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के उक्त स्टेशनों से शुरू होने वाली अथवा पासिंग ट्रेनों के सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन पर लागू है।

Ban on parcel traffic for four days in Delhi area due to security reasons