सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / जयपुर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन के 66 वे स्थापना दिवस पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण देश की 50 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को ऑनलाइन देश को समर्पित किया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी इस दौरान राजभवन से ऑनलाइन शामिल हुए। इन परियोजनाओं में सीमा पाए सड़क की दो परियोजनाएं राजस्थान की भी सम्मिलित है।
राज्यपाल बागडे ने सीमा सड़क संगठन के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए संगठन द्वारा लगभग एक हजार 900 करोड़ रुपए निवेश की इन देश की सुरक्षा की दृष्टि से विशिष्ट परियोजनाओं को राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सीमा पर सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों के निर्माण से राष्ट्र की सीमाओं को और सशक्त, सुरक्षित रखा जा सकेगा।
राज्यपाल बागडे ने कठिन कार्यदशाओं के बावजूद सीमा सड़क संगठन द्वारा अपनी क्षमताओं को निरंतर मजबूत करने की भी विशेष रूप से सराहना की। राज्यपाल के सचिव डा. पृथ्वी भी इस दौरान उपस्थित रहे।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई कार्यवाही के अंतर्गत भारत की सेना के शौर्य को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों के हौसले को पस्त करने के लिए राष्ट्र की सेना ने नागरिकों के ठिकानों को प्रभावित किए बगैर सटीक, सतर्क और संयमित कार्यवाही की है।
#बुनियादी_ढांचा #सुरक्षा_परियोजनाएं #रणनीतिक_विकास #ऑनलाइन_लोकार्पण #रक्षा_इन्फ्रास्ट्रक्चर #योजना_विकास #राष्ट्रीय_सुरक्षा